नशे से संपूर्ण मुक्त होने के लिए अपने जीवन में एक अच्छा नशा करना अति आवश्यक है- ब्रह्माकुमारी प्रीति प्रेरणा
उत्तरकाशीः विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में 75वें आजादी के “अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर” के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र जोशियारा उत्तरकाशी एवं एनसीसी, पायनियर इंटरनेशनल स्कूल के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्रा सकलानी, इंस्पेक्टर कमल कुमार लूंठी, डाॅ. अभिषेक शर्मा मनोचिकित्सक एवं सुश्री मीनाक्षी ड्रग काउंसलर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के द्वारा किया गया। यह रैली ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र जोशियरा से मुख्य बाजार उत्तरकाशी होते हुए सेवा केंद्र में समापन हुई। रैली के दौरान राजयोगी भाई बहनों एवं छात्रों ने नगरवासियों को तंबाकू के उपयोग से हो रहे भयावह शारीरिक बीमारियां एवं पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के बारे में जागरूक किया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जल्द दस्तक देगा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश के आसार। अलर्ट मोड पर SDRF..
ब्रह्माकुमारी प्रीति प्रेरणा बहन ने बताया कि विगत 8 महीनों से पूरे गढ़वाल क्षेत्र में एलईडी वेन के माध्यम से मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से अभी तक 1 लाख से अधिक नागरिकों को व्यसन मुक्ति का संदेश दिया जा चुका है एवं अभियान से प्रेरणा पाकर कई सौ लोगों ने स्वेच्छा से इस जहर का त्याग किया है, उन्होंने आगे बताया कि वैज्ञानिक तौर पर भी यह सिद्ध हो चुका है कि सहज राजयोग जीवन शैली से अपनाने से शत प्रतिशत कोई भी व्यक्ति व्यसन से मुक्त हो सकता है अतः नशे से संपूर्ण मुक्त होने के लिए अपने जीवन में एक अच्छा नशा करना अति आवश्यक है और स्वयं की अच्छाइयों को जागृत करने में राजयोग मेडिटेशन अति कारगर है। जिससे आंतरिक शक्तियों का विकास हो जाता है और इन बुराइयों से मनुष्य सहज रीति से छूट जाता है।
यह भी पढ़ेंः Indian Army: ये हैं सेना के रैंक, कंधे पर लगे स्टार से जानिए अफसरों की रैंकिंग। जानें कौन है सीनियर?
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी कमल कुमार लूंठी ने सभी को जीवन में व्यसन ना करने की की शपथ दिलाई एवम जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के बच्चो में बढ़ते नशे और उसके दुष्प्रभाव को शिक्षा के माध्यम से दूर करने की आवश्यकता पर बल दिया। मनोचित्सक अभिषेक ने व्यसनों से शारीरिक तथा मानसिक तौर पर होने वाली बीमारियों के तकनीकी पक्ष से अवगत कराया साथ ही साथ ड्रग काउंसलर सुश्री मीनाक्षी ने अवगत कराया की जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में नशे से पीड़ित व्यक्ति की काउंसलिंग के द्वारा उपचार देने की समुचित व्यवस्था है।
यह भी पढ़ेंः Ganga Dussehra 2022: जानिए कब है गंगा दशहरा, जानें स्नान का शुभ मुहूर्त और दान का महत्व…