उत्तराखंडः बाघ ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला, जंगल में मिला आधा खाया हुआ शव..
हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड में मानव-वन्यजीव संघर्ष एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। राज्य वन विभाग की भारी भरकम मशीनरी इस अति गंभीर समस्या के आगे असहाय नजर आ रही है। उत्तराखंड के पहाड़ों के गावों में थोड़े बहुत लोग टिके हुए भी हैं उनका जीवन गुलदार, भालू, बंदर एवं सुअर जैसे वन्य जीवों ने संकट में डाल दिया है। सभी वन्यजीवों में गुलदार के हमले की घटनाएं और गंभीरता सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में मोरारी बापू ने तोड़ा नियम! क्या होगी कोई कार्रवाई? या हवाहवाई साबित होंगे आदेश..
वहीं पौड़ी गढ़वाल के प्रखंड रिखणीखाल से दुःखद खबर सामने आ रही है, जहां ग्राम झर्त निवासी 76 वर्षीय विश्वंभरी देवी को बाघ ने निवाला बना दिया। बुजुर्ग महिला गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में घास लेने गई थी। शाम तक वापस न लौटने पर जब घरवाले उनको ढूंढने जंगल की ओर गए तो वहां पर बुजुर्ग का आधा खाया हुआ शव मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में फिर से गुलदार की धमक से लोगों में डर का माहौल है।
यह भी पढ़ेंः दुखदः टिहरी बांध की झील में डूबा 17 साल का किशोर, नहीं लगा सुराग। सुबह फिर से चलेगा सर्च अभियान..