दो भाईयों सहित तीन पर्यटक गंगा की धारा में हुए ओझल, एक शव बरामद। रेस्क्यू जारी..

Three tourists including two brothers disappeared in the Ganges stream
ऋषिकेशः शिवपुरी क्षेत्र में गंगा घाट पर अठखेलियां करते समय तीन पर्यटक गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू जारी है। जिसमें एक पर्यटक का शव बरामद भी कर लिया गया है। इस घटना में दो युवक शुभम और कार्तिक दोनो भाई हैं, जो कि ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे। लेकिन उन्हें अनहोनी कब अपने पास बुला लेगी इसका अंदाजा न था, बहरहाल पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं शुभम के शव को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः कर्नल का ‘आप’ को नमस्ते, भाजपा के हुए अजय कोठियाल..
जानकारी के अनुसार शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि आज 9 सदस्यों का दल दिल्ली से शिवपुरी क्षेत्र में घूमने आया था। इस बीच दल के तीन सदस्य शुभम पुत्र मोहन, कार्तिक पुत्र मोहन लाल निवासी रोहणी दिल्ली और दिव्यांशु पुत्र अजय सिंह निवासी नजफगढ़ दिल्ली गंगा में उतर गए। गंगा की तेज धाराओ की चपेट में आने से तीनों गंगा में ओझल हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ के रेस्क्यू में शुभम का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य पर्यटकों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सांसद तीरथ सिंह रावत ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, इन योजनाओं पर कहा…