सावधानः उत्तराखंड में आज फिर कोरोना हुआ विकराल, तीन मरीजों की मौत।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। आज मंगलवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा फिर 300 के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 346 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 87 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज तीन मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1925 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी नई एडवाइजरी के बाद लोग फिर भी कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हो रहे हैं जिसका नतीजा आया है कि अब कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है। दुखद पहलू यह है कि आज तीन लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब 346 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद राज्य में इस साल संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर अब 98473 हो गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में Monkeypox को लेकर अलर्ट, नई SOP जारी। विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों पर होगी पैनी नजर..
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 2558 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं आज संक्रमित दर 11.91 प्रतिशत की दर से 346 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। इस वर्ष मौतों के आंकड़े की बात की जाए तो 294 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। जनपद बार पॉजिटिव केसों की बात की जाए तो आज भी देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 188, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, अल्मोड़ा में 08, पौड़ी में 07, पिथौरागढ़ में 01, बागेश्वर में 05, चमोली में 05, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 06, उत्तरकाशी में 21 और चंपावत में 02 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.20 प्रतिशत और संक्रमण दर 11.91 प्रतिशत दर्ज की गई। सावधान रहें और सतर्क रहे। लोगों को पूर्व की भांति सावधानियां बरतने की जरूरत है।
यह भी पढ़ेंः धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, आदेश जारी..