Chardham Yatra: तीन श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, शव परिजनों को सौंपे..
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पूरे जोर शोर से चल रही है। आस्था के रंग में रंगे श्रद्धालु देश विदेश से धामों के दर्शन करने पहुंचे हैं। वहीं यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए आए तीन श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक गुजरात, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटेल पुरुषोत्तम भाई पुत्र श्री गोकल चन्द उम्र 56 वर्ष निवासी मैसाणा गुजरात की दर्शन के बाद बड़कोट एक होटल में तबीयत खराब हो गई, जबकि दर्शन से पहले पी श्रीनिवासन पुत्र निवासी चेनन्डा कपन बेल्लोर तमिलनाडु की एक होटल में तबीयत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ेंः लव जिहादः उत्तरकाशी में उपजे विवाद के बाद अब टिहरी में भी तनाव। व्यापारियों को अल्टीमेटम, 12 को होगी बैठक..
जिसके बाद दोनों श्रद्धालुओं को सीएचसी बड़कोट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तीसरा तीर्थयात्री मोहन यादव पुत्र श्री लट्ट यादव उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम चिन्तामन चक जिला देवरिया उत्तर प्रदेश को सांस लेने में दिक्कत आई। उन्हें जानकी चट्टी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। धाम में मृतकों की संख्या दो दर्जन से अधिक पहुंच गई है। थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि तीनों के शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः पहाड़ों में आज भी बारिश के आसार, 10 से 12 तक यलो अलर्ट। जानें कब पहुंचेगा मानसून?