UKSSSC Paper Leak मामले में सरकारी कर्मियों के बाद इन दो नेताओं की गिरफ्तारी की बारी!

0
These leaders may be arrested in UKSSSC Paper Leak case. Hillvani News

These leaders may be arrested in UKSSSC Paper Leak case. Hillvani News

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (वीपीडीओ) की भर्ती में हुए घपले में सरकारी कर्मचारियों के बाद अब नेताओं की गिरफ्तारी की बारी है। अब जांच में कुछ सफेदपोशों के नाम सामने आए हैं। नेताओं पर हाथ डालने से पहले एसटीएफ मजबूत साक्ष्य जुटा रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में अब तक गिरफ्तार हुए 13 कर्मचारियों में चार सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। एसटीएफ जांच में सामने आया है कि पेपर लीक कर उसे परीक्षाथियों पहुंचाने में कई सफेदपोश भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक गढ़वाल मंडल के दो जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ पेपर लीक में अहम साक्ष्य मिले हैं। इसमें एक महिला शामिल है। इस केस का खुलासा होते ही दोनों नेता परेशान हैं। सूत्रों की माने तो कुछ अन्य नेताओं का नाम भी इसमें आया है। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि जांच में सभी तथ्यों पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। कुछ नेताओं के पेपर लीक में शामिल होने के इनपुट मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आए आर्मी के जवान, 1 जवान की मौत 1 घायल..

भर्ती में चयनित अभ्यर्थी भी जांच के दायरे में आए
भर्ती घपले में कई चयनित अभ्यर्थी भी एसटीएफ के राडार पर आ गए हैं। इन्होंने इस परीक्षा में या तो नकल की या लीक हुए पेपर से परीक्षा पास की। अब एसटीएफ जल्द ही ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, अब जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। इस मामले में वो लोग भी आरोपी हैं, जिन्होंने नकल कर परीक्षा पास की या लीक पेपर से परीक्षा में सफलता पाई। इस मामले में कुछ और बड़े लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। डीजीपी बोले-पेपर लीक मामले में किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 3 August: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या करें क्या नहीं? पढ़ें आज का राशिफल..

अभ्यर्थी लगातार कर रहे हैं संपर्क
एसटीएफ की अपील के बाद परीक्षा में अनुचित साधनों के साथ बैठने वाले अभ्यर्थी लगातार संपर्क कर रहे हैं। वे अपनी गलती को स्वीकार कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें किस तरह मदद मिल सकती है, लेकिन उनसे इस बारे में अब शपथपत्र लिए जा रहे हैं। वहीं फेल हुए अभ्यर्थियों को एसटीएफ गवाह बनाना चाहते हैं। क्योंकि जो लोग पास हुए हैं, वे भविष्य में कोई न कोई तिकड़म भिड़ाकर नियुक्ति पाने की कोशिश कर सकते हैं पर जो नकल करने के बाद भी फेल हुए हैं, उनकी गवाही अहम मानी जाएगी। उन्हें नियुक्ति का लालच भी नहीं होगा। इस मामले में अब तक 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। कई और लोग भी राडार पर हैं। एक-दूसरे से तार जुड़ रहे हैं। सभी लोग एक-दूसरे के संपर्क में थे। मामले की विवेचना जारी है। जल्द ही कुछ और खुलासे किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामला! STF ने एक और कनिष्क सहायक किया गिरफ्तार, 13 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार..

भर्ती घपले में एक और कर्मचारी गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने रामनगर कोर्ट के कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ अब तक कुमाऊं के तीन न्यायालयों के कर्मचारियों को पकड़ चुकी है। अब कुछ सरकारी कर्मचारी समेत सफेदपोश लोग भी राडार पर हैं। एसटीएफ ने हिमांशु दत्त कांडपाल (25) पुत्र प्रयाग दत्त निवासी कांडागूट अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया। हिमांशु हाल में रामनगर कोर्ट में बतौर कनिष्ठ सहायक तैनात है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि हिमांशु पूर्व में गिरफ्तार मनोज जोशी का साला है। मनोज जोशी चयन आयोग में पीआरडी के जरिए नौकरी कर चुका है। इस केस में जयजीत ने पेपर लीक किया था, जिसे मनोज जोशी ने महेंद्र चौहान, दीपक शर्मा और कई लोगों संग मिलकर परीक्षार्थियों को बेचकर रकम जुटाई थी। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुछ और लोग भी राडार पर हैं। इन सबके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में Monkeypox को लेकर अलर्ट, नई SOP जारी। विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों पर होगी पैनी नजर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X