उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में हो सकते है ये महत्वपूर्ण फैसले…

0
Dhami cabinet meeting. Hillvani News

Dhami cabinet meeting. Hillvani News

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आज 2 मार्च को कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। बजट से पहले हो रही इस बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार की सुबह 11 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई गई हैं। आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो सकते हैं।उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकता है।

बैठक में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों का पंजीकरण शुल्क सामान्य किए जाने संबंधी प्रस्ताव, शराब और खनन के संशोधित नियमावली पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है। साथ ही 50 बेड के हॉस्पिटल और नर्सिंग होम के लिए विभाग ने रजिस्ट्रेशन शुल्क को शून्य किए जाने का निर्णय लिया था। लिहाजा मंत्रिमंडल में उत्तराखंड क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X