UPI ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा चार्ज, दूर करें कन्फ्यूजन। कहां, कैसे, किसके लगेंगे पैसे मिलेगा हर जवाब..
UPI Payments: एक-दूसरे को पैसे भेजने हों या बाजार से दूध अंडा, सब्जी जैसा रोजमर्रा का सामान खरीदना हो, UPI से पेमेंट करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, UPI से 2,000 रुपए से ज्यादा की लेनदेन करने पर चार्ज लगने की खबर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. हर कोई जानना चाहता है कि UPI से की जाने वाली आम लेनदेन या बैंक से पैसे ट्रांसफर करने पर चार्ज देना होगा या नहीं. हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सर्कुलर जारी करते हुए साफ कर दिया है कि आम लोगों को कोई चार्ज नहीं देना होगा. आइए जानते हैं कि 1 अप्रैल से UPI से पेमेंट करने पर ऐसा क्या होने वाला जिसे लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है. अगर आपके मन में भी ये सवाल हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब…
1 अप्रैल से UPI में क्या बदलाव होगा?
NPCI ने ताजा सर्कुलर में कहा है कि 1 अप्रैल से UPI के जरिए मर्चेंट ट्रांजेक्शन करने पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) फीस लगेगी. सर्कुलर के मुताबिक, 2,000 रुपए से ज्यादा की लेनदेन पर ये चार्ज वसूला जाएगा. PPI फीस को लेकर ही लोगों के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गई है.
PPI फीस (चार्ज) क्या होती है?
PPI फीस एक तरह का चार्ज है, जो मर्चेंट की लेनदेन पर वसूला जाएगा. इसका मतलब है कि पीपीआई यानी वॉलेट, क्रेडिट कार्ड आदि से यूपीआई पेमेंट करने पर 1.1 फीसदी इंटरचार्ज लगेगा. इससे लेनदेन की लागत को वसूलने में मदद मिलेगी.
चार्ज कैसे वसूला जाएगा?
NPCI ने सफाई दी है कि ये चार्ज केवल मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा. ये नियम एक-दूसरे को पैसे भेजने या आम खरीदारी के दौरान पेमेंट करने पर लागू नहीं होगा. जिस तरह कार्ड से पेमेंट करने पर मर्चेंट के बीच चार्ज कटता है इसी तरह UPI सिस्टम में भी ये चार्ज कटेगा. सीधे तौर पर आम लोगों को ये चार्ज नहीं देना है.
कहां देना होगा चार्ज?
टेलीकॉम, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस जैसी कई कैटगरी हैं जिनपर ये चार्ज लगेगा. हालांकि, कैटेगरी के हिसाब से चार्ज की दर अलग-अलग हैं. UPI पेमेंट की रकम का 1.1 फीसदी सबसे ऊंचा रेट है जो वसूला जाएगा. कैटेगरी के अनुसार चार्ज की मैक्सिमम लिमिट भी तय की गई है.
क्या बैंक से पैसा ट्रांसफर करने पर चार्ज लगेगा?
बैंक से पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का काफी इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप यूपीआई के जरिए बैंक से पैसा ट्रांसफर करते हैं तो कोई चार्ज नहीं देना होगा. NPCI ने कहा है कि बैंक से लेनदेन करने पर यानी आम UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. NPCI ने आगे कहा है कि कस्टमर्स अगर चाहें तो UPI ऐप पर रुपे क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
नए नियम से आपके ऊपर क्या असर होगा?
यूपीआई पेमेंट्स की रेगुलेटरी बॉडी ने एक बात तो साफ कर दी है कि आम लोगों को यूपीआई लेनदेन पर कोई चार्ज नहीं देना है. यानी अगर आप 2,000 रुपए से ज्यादा की पेमेंट करते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है.
फरवरी में UPI से 12.35 लाख करोड़ का ट्रांजैक्शन
इसी महीने 6 मार्च (सोमवार) को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी थी कि पिछले 1 साल में UPI के जरिए किए जा रहे पेमेंट में 50% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं फरवरी 2022 में UPI के जरिए 12.35 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ.
दुनिया के 10 देशों में यूज कर सकते हैं UPI
अभी भारत के UPI पेमेंट सिस्टम को सिंगापुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ब्रिटेन (UK) में यूज किया जा सकता है. इसके साथ ही लगातार NPCI इसकी कनेक्टविटी को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारत के UPI पेमेंट सिस्टम की चर्चा ग्लोबल स्तर पर हो रही है.
UPI की लॉन्चिंग से क्रांति
2016 में UPI की लॉन्चिंग के साथ ही डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक क्रांति आ गई. UPI ने सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी. इससे पहले डिजिटल वॉलेट का चलन था. वॉलेट में KYC जैसी झंझट है, जबकि UPI में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता. भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है. IMPS, RuPay, UPI, जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती हैं.
UPI से जुड़ी खास बातें
1- UPI सिस्टम रियल टाइम फंड ट्रांसफर करता है. एक एप्लीकेशन में कई बैंक अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं.
2- किसी को पैसा भेजने के लिए आपको सिर्फ उसके मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या UPI आईडी की जरूरत पड़ती है.
3- UPI को IMPS के मॉडल पर डेवलप किया गया है. इसलिए UPI ऐप के जरिए आप 24×7 बैंकिंग कर सकते हैं.
4- UPI से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ओटीपी, सीवीवी कोड, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट आदि की जरूरत नहीं होती.