उत्तराखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि-बर्फबारी के आसार…

Uttarakhand Weather Update. Hillvani News
Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कई जिलों में बारिश बर्फबारी के आसार जताए है। बताया जा रहा है की देहरादून, टिहरी सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। इतना ही नही कही कही आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 28 फरवरी से 2 मार्च तक उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि ओलावृष्टि वृक्षारोपण और बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोगों और मवेशियों को बचना चाहिए तथा कई कई बिजली गिरने से जानमाल होने की भी संभावना है।