नौनिहालों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया..

0
The young people took a pledge to protect and promote the environment by planting trees. Hillvani News

The young people took a pledge to protect and promote the environment by planting trees. Hillvani News

ऊखीमठः सरस्वती विद्या मन्दिर ऊखीमठ ने हरेला पर्व के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया तथा नौनिहालों ने स्वच्छता अभियान चलाकर आम जनता को स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष महिपाल बजवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर हर वर्ष हरेला पर्व मनाकर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया जाता है। समाजसेवी नवदीप नेगी ने कहा कि यदि हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होते है तो ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से निजात मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने पलायन आयोग का नाम बदला, कमेटी बनाकर दिए ये निर्देश..

प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि रोपित पौधों की देखभाल करना हर छात्र का दायित्व है। सरस्वती शिशु मन्दिर प्रधानाचार्य रधुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण सन्तुलन न होने से प्रति वर्ष ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। अध्यापिका अलका रावत ने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा काफल, टिमरू, बांज, माल्टा, अनार सहित विभिन्न प्रजाति के लगभग 135 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस मौके पर अदिति पंत, आदित्य, रिशु बजवाल, प्रिया, शिवम राणा, सुधाशु, प्रांजल, दिपाली, दीप्ति, हिमाशु, रचित, दिव्याशी, मेघा, दिव्या मैठाणी, उर्वशी, मोहित राणा सहित कई आचार्य , अभिभावक व नौनिहाल मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः महिला कल्याण विभाग द्वारा तैयार की जा रही है स्ट्रीट चिल्ड्रन पालिसी-रेखा आर्या

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X