उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, यहां हो सकती है बारिश-बर्फबारी…

Uttarakhand weather updates. Hillvani News
Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिन पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावनाएं हैं।
उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में जबकि सोमवार और मंगलवार और बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि देहरादून, उधम सिंह नगर, नैनीताल समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रह सकता है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ बागेश्वर, रुद्रप्रयाग जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हो सकती है। 13 और 14 तारीख को उत्तराखंड के कुछ जिलों में ओलावृष्टि के भी आसार जताए गए हैं। इसके साथ गरज और चमक के साथ बारिश की संभावनाएं जताई हैं।