पहाड़ की हकीकतः कब सुधरेंगे हालात, बीमार महिला को 8KM पैदल डंडी-कंडी से पहुंचाया अस्पताल..

0
The sick woman was taken to the hospital by walking 8KM. Hillvani News

The sick woman was taken to the hospital by walking 8KM. Hillvani News

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सुविधाओं बेहतर करने के साथ हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के वादे लगातार करती आ रही है पर क्षेत्र की दशा कुछ ओर ही हकीकत बयां करती है। वहीं उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में सर बडियार पट्टी के आठ गांव आज भी सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। बडियार पट्टी क्षेत्र के डिगाड़ी गांव की एक महिला हफ्तेभर से बीमार थी। सोमवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों ने उसे आठ किमी पैदल चलकर डंडी-कंडी से बड़कोट अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ेंः सप्ताहभर बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने दिए आदेश..

जानकारी के मुताबिक डिगाड़ी गांव की शकुंतला देवी (49) एक हफ्ते से बीमार थी। सोमवार को ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने उसे डंडी-कंडी में लादकर आठ किमी पैदल चलकर बड़कोट अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। शकुंतला देवी के बेटे कैलाश रावत ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है। एएनएम सेंटर हैं जहां अक्सर ताला लगा रहता है। क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण कार्य भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ। सर बडियार क्षेत्र के डिगाड़ी गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल किराये के भवन में चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः Agnipath Yojna: जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर बवाल, भर्ती पर उठे सवालों पर सेना ने दी सफाई..

यहां वर्तमान में एक फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात हैं। जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी उत्तरकाशी रतनमणि भट्ट ने बताया कि पूरे जनपद में आयुष चिकित्सकों की भारी कमी है जिससे यहां चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई है। वहीं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी बड़कोट मनोहर सिंह ने बताया कि सर बडियार क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। पहले चरण के तहत साढ़े पांच किमी सड़क का कटिंग कार्य चल रहा है। इसके पूर्ण होने के बाद पांच किमी और सड़क कटिंग की स्वीकृति ली जाएगी।

यह भी पढ़ेंः सुबह सुबह गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रही थी महिला। ग्रामिणों में रोष..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X