महिलाओं की मुसीबतें बढ़ रही साल-दर-साल, कम नहीं हो रही टेंशन। गैस सिलेंडर के दाम हुए दोगुने लेकिन सब्सिडी नहीं बढ़ी..
महिलाओं की मुसीबतें साल-दर-साल कम होने की जगह बढ़ रहीं है। बढ़ती महंगाई की वजह से घर की रसोई चलाना महिलाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में महिलाओं को घर संभालने के साथ ही रसोई बजट पर बहुत ही समझारी के साथ चलना पड़ रहा है। पिछले दो सालों में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले दो सालों में रसाई गैस सिलेंडर के दाम दोगुने तक पहुंच गए हैं, जबकि सब्सिडी महज 18 पये में अटक गई है। कोविड के बाद लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। वर्ष 2020 जून से अब तक रसोई गैस की कीमत में 514 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। सब्सिडी 18 रुपये पर ही अटकी है। जबकि जनता कफ्यू तक घरेलू गैस सिलेंडर पर 249 रुपये सब्सिडी मिलती थी। गैस एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार जून 2020 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 608.50 रुपये थी।
इसके ठीक एक साल बाद 2021 जून में गैस के दाम 829.50 रुपये पहुंच गए। इसके बाद से गैस के दाम लगातार बढ़ते गए, लेकिन सब्सिडी 18 रुपये पर ही अटक गई। वर्तमान में गैस सिलेंडर के दाम 1123 रुपये हैं। जिले में करीब 1.80 लाख से अधिक रसोई गैस उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ रहा है। इस महंगाई ने महिलाओं के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। इंडेन गैस के अधिकारियों की माने तो जब से गैस की सब्सिडी 18 रुपये हुई है, तब से लोगों ने शिकायत करना भी बंद कर दिया है। जबकि पहले तक लोग खाते में सब्सिडी नहीं आने पर बैंक और एजेंसियों के चक्कर काटते रहते थे। एक दिन में 20 से 25 तक शिकायतें आती थीं। वहीं गैस सिलेंडर वितरकों की मानें तो पहले लोग सब्सिडी का लाभ लेने के लिए दूसरों के सिलेंडर भी भरवा लिया करते थे। लेकिन अब सब्सिडी से मोह भंग हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जंगल की आग बुझाते हुए झुलसे दो युवकों की मौत, शादी में शामिल होने आए थे गांव…
इस तरह बढ़े गैस के दाम
माह – दाम – सब्सिडी
2020 जून – 608.50 – 18
2020 दिसम्बर – 710.50 – 18
2021 फरवरी – 739.50 – 18
2021 अप्रैल – 839.50 – 18
2022 मई – 970 – 18
2022 जुलाई – 1073 – 18
नोट: वर्ष 2023 मार्च में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े।
2020 जून से 18 रुपये सब्सिडी मिल रही है, वर्तमान समय में गैस के दाम 1123 रुपये है। 34 माह में गैस सब्सिडी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ेंः सचिव स्वास्थ्य डाॅ. आर. राजेश कुमार पहुंचे दून अस्पताल, कोविड प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा…