मुख्यमंत्री धामी के औचक निरीक्षण के दौरान नदारद मिले थे अधिकारी, नोटिस हुए जारी…

0
The missing officers were found during the surprise inspection of Chief Minister Dhami.Hillvani News

The missing officers were found during the surprise inspection of Chief Minister Dhami.Hillvani News

Watch, Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel

देहरादूनः उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार राज्य सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से नदारद नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनंद श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। बीते रविवार पांच जून को यमुनोत्री हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास हुए सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन का औचक निरीक्षण के बाद नाराजगी जाहिर की थी।

यह भी पढ़ेंः Populer Tourist Spot: न तो डाकू रहे, न अंग्रेजों का शासन। लेकिन रॉबर्स कैव आज भी मौजूद है साथ ही मशहूर भी..

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री रात करीब 8:45 बजे कंट्रोल रूम पहुंचे थे, लेकिन सात बजे की घटना का पौने दो घंटे बाद भी कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों के पास अपडेट नहीं था। इस पर भी मुख्यमंत्री ने प्रत्यक्ष रूप से नाराजगी जाहिर की थी। मंगलवार को इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला की ओर से कंट्रोल रूम में तैनात तमाम विभागों के नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 186 युवाओं ने पास की गाइड लाइसेंस परीक्षा, देश-दुनिया की नदियों में करेंगे राफ्ट का संचालन..

आपको बता दें नोटिस में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित नोडल अधिकारियों में से केवल पांच विभागों जल संस्थान, परिवहन, एसडीआरएफ, जल संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ही उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः Loan की EMI होगी महंगी। समीक्षा बैठक में बड़े फैसले लेगा RBI, इतनी बढ़ा सकती है ब्याज दर..

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X