काठगोदाम बायपास मार्ग गोलापुल से अमृतपुर तक दो लेन के निर्माण कार्य की कवायद तेज…

0
काठगोदाम बायपास मार्ग गोलापुल से अमृतपुर तक दो लेन के

नैनीताल: जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार देर शाम कैंप कार्यालय में सड़क निर्माण से संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए जिलाधिकारी ने गोलापुल काठगोदाम से अमृतपुर तक 3.5 किलोमीटर लंबाई के प्रस्तावित बाईपास सड़क निर्माण की प्रगति के संबंध में लोक निर्माण विभाग भवाली खंड के अधिशासी अभियंता से जानकारी लेते हुए उक्त सड़क मार्ग के शीघ्र निर्माण कार्य हेतु वन भूमि हस्तांतरण को प्राथमिकता से करते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही कहा कि इस सड़क के निर्माण हेतु वन भूमि के प्रस्ताव में जो भी आपत्ति प्राप्त हुई है लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आपत्तियों का शीघ्रता से निस्तारण करते हुए प्रस्ताव शासन को भेजें। इस हेतु उपजिलाधिकारी नैनीताल को समन्वय करने के निर्देश दिए ।

बैठक में जिलाधिकारी ने काठगोदाम नैनीताल मार्ग पर काठगोदाम में राष्ट्रीय राज मार्ग पर कलसिया नाले पर पुल का शीघ्र निर्माण कराए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश एन एच के अधिकारियों को दिए। जिला अधिकारी ने नरीमन चौराहे से गोलापुल तक सड़क मार्ग को चौड़ीकरण एवं उसके सुधारीकरण के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर उसे उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश एनएचआई के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने हल्द्वानी नगर अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण के दौरान 13 चौराहों को जो चौड़ा किया गया है उन सभी चौराहों की शीघ्र ही फिनिशिंग करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को दिए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नैनीताल नगर के चौराहों के चौड़ीकरण, कैंचीधाम बायपास, रूसी बायपास ड्रेनेज कार्य आदि की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी और अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X