दर्दनाक हादसा: देर रात कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा। 6 लोगों की मौके पर मौत 2 गंभीर घायल..

0
tragic accident. Hillvani News

एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जहां हरिद्वार से गंगा जल लेकर वापस लौट रहे छह कांवड़ियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस सादाबाद मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात में करीब डेढ़ बजे एक डंपर ने गंगाजल ले जा रहे 7 कांवड़ियों को कुचल दिया और इसमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में दो लोग घायल हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दो घायलों का इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है। जबकि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक हरिद्वार से ग्वालियर गंगा जल लेकर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Horoscope Today 23 July: 5 राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर। जानें क्या है आज खास..

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे और जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो कावड़ियों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है और जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बंगी खुर्द थाना उटिला जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः धीरे धीरे पांव फैलाता कोरोना, आज संक्रमित मरीज की संख्या 200 पार। जानें जिलों का हाल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *