अल्मोड़ाः वर वधू ने घर के आंगन में समळौ॑ण पौधा किया रोपित, पर्यावरण संरक्षरण का दिया संदेश

0
The bride and groom planted a tree in the courtyard. Hillvani

अल्मोड़ाः जनपद के विकास खण्ड स्याल्दे के ग्राम सारसों मल्ला में सुभाष रावत के पुत्र की शादी में वर वधू राजेश एवं आकांक्षा ने घर के आंगन में संतरे का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हा की मां सावित्री देवी ने ली। कार्यक्रम का संचालन समलौण आन्दोलन के जिला संयोजक श्याम सिंह गुसाईं ने किया।

यह भी पढ़ेंः अलविदा दिवाकर भट्ट.. यूं ही नहीं मिली थी फील्ड मार्शल की उपाधि, जानिए उनके प्रमुख आंदोलन और संघर्षगाथा..

समलौण आन्दोलन के जिला संयोजक श्याम सिंह गुसाईं ने कहा आज शादी के अवसर पर वर वधू के हाथों पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है, शादी सौलह संस्कारों में से एक है, जिस प्रकार से मां और पिता के द्वारा बच्चों का पालन पोषण किया जाता है, ठीक आज बेटी बड़ी होकर शादी करके दूसरे घर की सदस्य बन जाती है उसकी सदस्यता को बरकरार रखने के लिए आज वर वधू के हाथों पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा समळौ॑ण के रूप में रोपित किया गया है। यह पौधा इस प्रकार का संदेश दे रहा है कि हमारा पर्यावरण भी बचा रहे और संस्कार भी यादगार बना रहे। श्याम सिंह गुसाईं ने संपूर्ण क्षेत्र वासियों से हर संस्कारों के अवसर पर समलौण पौधारोपण करने की अपील की। कार्यक्रम में संपूर्ण ग्रामवासी एवं मेहमान उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में SIR प्रक्रिया शुरू, इन मतदाताओं की बढ़ सकती है परेशानी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed