उत्तराखंडः शिक्षक ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से लिया छात्रा का नंबर.. फिर की घिनौनी करतूत। पहुंचा जेल..
नाबालिग छात्रा का उत्पीड़न कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 25 मई को छात्रा ने कोतवाली पिथौरागढ़ में एक तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया था कि 30 अप्रैल को पिथौरागढ़ के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक भुवन चंद्र भट्ट द्वारा स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप उसका नंबर लेकर व्हाट्सएप पर छात्रा की निजी फोटो भेजने के लिए मैसेज किया गया था। फोटो नहीं भेजने पर स्कूल में फेल कर देने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ भादवि व पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत। नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला..
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जिस पर एसआइ आरती व टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक का पता लगा कर शुक्रवार रात को आरोपी भुवन चंद्र भट्ट पुत्र लक्ष्मी दत्त्त भट्ट निवासी सिसौना, पोस्ट सितारगंज ऊधमसिंहनगर हाल निवासी पिथौरागढ़ को धमौड़ तिराहे के पास गिरफ्तार किया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः UBSE Result 2023: प्रांप्ताकों से असंतुष्ट परीक्षार्थी घर मंगा सकते है चेक कॉपी। बस करना होगा ये, पढ़ें..