टिहरी गढ़वालः कार हादसे में शिक्षक की मौत..

Vehicle accident in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर विषय बन गया है। लगातार हो रहे हादसों से कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं टिहरी जनपद के प्रतापनगरर क्षेत्र में बीती देर रात आल्टो कार खाई में गिरने से शिक्षक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत इन 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सतर्क रहें..
जानकारी के मुताबिक बीती रात बलवीर सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र 49 वर्ष ग्राम ओनालगांव प्रतापनगर से अपने गांव ओनालगांव जा रहे थे। मूल्यगांव के समीप कार खाई से होते हुए निचली सड़क में जा गिरी। निजी वाहन से उन्हें सीएचसी लम्बगांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने बलबीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग: ड्राइविंग लाइसेंस और राशनकार्ड बनाना पड़ेगा महगां। बढ़ा यह चार्ज, हर वर्ष होगी बढ़ोतरी..