तल्ला नागपुर महोत्सव का हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज..

0
Talla Nagpur Festival begins. Hillvani News

Talla Nagpur Festival begins. Hillvani News

ऊखीमठः पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एंव पर्यटन महोत्सव का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों ने मुख्य बाजार से लेकर मेला स्थल तक मार्चपास किया तथा जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने मार्च पास को सलामी दी। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में रौनक लौटने लगी है। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एंव पर्यटन महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि महोत्सव समिति व स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व जनमानस के सहयोग से महोत्सव प्रतिवर्ष भव्य रूप ले रहा है तथा भविष्य में तल्ला नागपुर महोत्सव को और भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को उचित मंच मिलने के साथ स्थानीय उत्पादों को भी बढा़वा मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी बी के शुक्ल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के सर्वागीण विकास को गति मिलती है। महोत्सव सचिव महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग से इस बार सातवां तल्ला नागपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जन मानस के सहयोग से प्रतिवर्ष तल्ला नागपुर महोत्सव भव्य रूप ले रहा है। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल दुर्गाधार, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, शिशु विद्या मन्दिर, हिल सिटी चिल्ड्रन एकेडमी, बी डी मेमोरियल चोपता सहित विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों व कीर्तन मण्डली श्रीकोट के सास्कृतिक कार्यक्रमों व भजनों की शानदार प्रस्तुतियों का दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक, तुंगेश्वर महादेव आजीविका, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण, बाल विकास, उद्यान, कृषि, आपदा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय जानकारियां दी जा रही है। कार्यक्रम का संचालन महोत्सव मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल व दलेब सिंह सजवाण ने सयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पण्डित आशुतोष वशिष्ठ, महोत्सव उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, कोषाध्यक्ष दीप राणा, पंचम सिंह नेगी, प्रधान अमित प्रदाली, दीपराज, सरिता राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी, विनोद रावत, भरत सिंह जगवाण, देवेन्द्र कुनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, बीना देवी, दुर्गा करासी, अंजना देवी, गजाधर वशिष्ठ, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह नेगी, सतवीर जग्गी, जिला पंचायत अपर मुख्य कार्यधिकारी डॉ. सुधेश जुगरान, सहायक खण्ड विकास अधिकारी विजय सिंह नेगी, अरविन्द सिंह सहित महोत्सव समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारी, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, नौनिहाल, अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X