Swabhiman Maharally organized in Srinagar : सख़्त भू-कानून की मांग को लेकर श्रीनगर की सड़कों पर उतरे पहाड़ी, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल रहे मौजूद..
Swabhiman Maharally organized in Srinagar Garhwal : श्रीनगर गढ़वाल में आज सख़्त भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर स्वाभिमान महारैली आयोजित की गई। स्वाभिमान महारैली में प्रदेश के पहाड़ी जिलों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। श्रीनगर स्वाभिमान महारैली में पूरे गढ़वाल भर से विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित कांग्रेस, यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। स्वाभिमान महारैली में कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी | Swabhiman Maharally organized in Srinagar Garhwal
यह महारैली श्रीनगर के विभिन्न बाजारों, राजमार्गो से होते हुए गोला बाजार पहुंची। गोला बाजार पहुंचकर स्वाभिमान महारैली में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश को सशक्त भू कानून और मूल निवास को लागू करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने अंकिता भंडारी मामले में जल्द कार्रवाई , रिजॉर्ट तोड़ने वाले एसडीएम और स्थानीय विधायक पर की कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की।
उत्तराखंड में कौड़ियों के दामों पर बाहरी लोगों को बसाया जा रहा – गणेश गोदियाल | Swabhiman Maharally organized in Srinagar
श्रीनगर स्वाभिमान महारैली में पहुंचे कांग्रेश पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा प्रदेश सरकार की मनसा सशक्त भू कानून लाने की नहीं है। आज उत्तराखंड में कौड़ियों के दामों पर बाहरी लोगों को बसाया जा रहा है। रोजगार पर भी अन्य राज्यों के लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा अगर प्रदेश में मूल निवास लागू हो जाएगा तो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को इसका फायदा मिलेगा।
इस दौरान मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा जिस तरह से मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन को लोगों का समर्थम मिल रहा है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा हज़ारों की संख्या में पहुंचे लोग इस बात की तस्दीक करते कि प्रदेश को मूल निवास और भू कानून की जरूरत है। मोहित डिमरी ने कहा इस आंदोलन को प्रदेश भर में किया जा रहा है। हर व्यक्ति इस कानून को लाने की मांग कर रहा है। इसके बाद भी राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।