सुमन्त तिवारी ने संभाली रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान..

Sumant Tiwari took over the command of Rudraprayag District Panchayat President. Hillvnai News
रुद्रप्रयागः सोमवार को रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में जिला पंचायत के नए अध्यक्ष के रूप में सुमन्त तिवारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया। इधर कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे। आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव से पहले रुद्रप्रयाग जिला पंचायात में सुमन्त तिवारी उपाध्यक्ष थे जिसके बाद उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम के प्राविधानों पर उपाध्यक्ष को यह जिम्मेदारी मिली है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अगले 5 दिन कैसा रहेगा आपके जनपद का मौसम? 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में बीते कई समय से अंदरूनी घमासान मचा था। जिला पंचायत के 14 सदस्य पूर्व अध्यक्ष अमरेदई शाह से नाराज चल रहे थे, जिस कारण उन्होंने बीते 4 जून को जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक पत्र सौंपा। इसके बाद 1 जुलाई को अमरदेई शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जबकि 2 जुलाई को अपर जिला जज की मौजूदगी में जिला पंचायत में फ्लोर टेस्ट किया गया जिसमें महज 14 सदस्य ही पहुंचे, और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा रिर्पोट शासन को भेजी गई।
यह भी पढ़ेंः सुबह सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल। PM और CM ने जताया दुख..
आज सोमवार को नए अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रहे सुमन्त तिवारी को नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। अपर मुख्य अधिकारी जिपं राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 (यथासंसोधित) की धारा 100, 13 (ख) के प्राविधान के अनुसार जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद रिक्त हो चुका था। इसी को देखते हुए उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 (यथासंसोधित) की धारा-99 में दिए गए प्राविधान के अनुसार जिला पंचायत में अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन होने तक अध्यक्ष के समस्त पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उपाध्यक्ष जिला पंचायत को अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः डॉक्टर ने गर्भवती महिला की जांच कर नवजात को किया मृत घोषित, फिर एंबुलेंस में हुआ चमत्कार..