Student Union Elections: प्रदेशभर के कॉलेजों में एक ही दिन होंगे छात्रसंघ चुनाव, आदेश जारी..

uttarakhand student union election. Hilvani News
Student Union Elections: उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव सात नवंबर को होंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक प्रदेशभर के कॉलेजों में एक ही दिन चुनाव संपन्न किए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Government Job in Uttarakhand: समूह ‘ग’ के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, एक लाख तक है सैलरी…
बता दें कि हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीएस सूंठा ने सभी शासकीय व अशासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को चुनाव कराने का आदेश भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जमरानी बांध परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम धामी निरंतर रहे हैं प्रयासरत..
गढ़वाल विवि के इन कॉलेज में भी होगा चुनाव। Student Union Elections
गढ़वाल विवि परिसरों में तो छात्रसंघ चुनाव हो चुका है, लेकिन इससे संबद्ध महाविद्यालयों डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज में भी राज्य सरकार की तिथि पर ही छात्रसंघ चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ेंः अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक में एक कार हुई हादसे का शिकार, चालक की मौत..