श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में पुराने नियमों के मुताबिक होंगे छात्र संघ चुनाव..
Student Union Election of Sri Dev Suman Uttarakhand University : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में इस साल पुराने नियमों के मुताबिक ही छात्र संघ चुनाव होंगे. वही इस साल छात्रों के लिए कोषाध्यक्ष के बजाय उपाध्यक्ष का पद आरक्षित किया गया है बता दे की श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने एक महीने के अंदर ही अपने पहले छात्र संघ संविधान पर लोग रोक लगा दी है. वही इस पर विभिन्न छात्र संगठनों ने छात्र संघ संविधान पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी.
इस पर 5 दिन पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी की अध्यक्षता में बैठे हुई थी. बैठक में तय किया गया की हाल ही में जारी किया गया है छात्रसंघ संविधान इस साल लागू नहीं होगा. विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव में शामिल होने के लिए कम से कम एक वर्ष संस्थागत का नियम भी हटा दिया है.
ये भी पढिए : Udham Singh Nagar : पंत नगर में आयोजित 114वें अखिल भारतीय किसान मेले का कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया गया समापन..
ये छात्र भी छात्र संघ चुनाव में शामिल हो सकेंगे | Student Union Election of Sri Dev Suman Uttarakhand University
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे छात्र भी चुनाव में शामिल हो सकेंगे BBA, BCA, MA योगा और MSC माइक्रोबायोलॉजी छात्रों को भी चुनाव में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है. यह भी तय किया गया कि शासन के 2018 के नियमों लिंगदोह समिति की सिफारिशो के मुताबिक छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुल सचिव खेमराज भट्ट ने कहा कि समिति इस संविधान के विभिन्न बिंदुओं का अध्ययन करेंगे तब इस पर निर्णय लिया जाएगा. बैठक में परीक्षा नियंत्रक बीपी श्रीवास्तव सहायक प्रशिक्षण नियंत्रक बीपीएल और ऋषिकेश परिसर निदेशक प्रोफेसर एस रावत प्रोफेसर पीके सिंह प्रोफेसर दिनेश शर्मा प्रोफेसर वाईके शर्मा प्रोफेसर परवेज अहमद प्रोफेसर पुष्पांजलि आर्य डॉक्टर अरुणा पी सूत्रधार शामिल हुए.
ये भी पढिए : सेलाकुई फायर स्टेशन को बनाया जाएगा प्रशिक्षण केंद्र, मुख्य सचिव के निर्देश..