Student Union Election in Uttarakhand: छात्र नेताओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री ने जारी कि छात्र संघ चुनाव की तिथि..
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आने वाली नवंबर तक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में एक साथ चुनाव करने का लक्ष्य तय किया है. इसके साथ ही इन(Student Union Election in Uttarakhand)चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशे भी लागू होगी. हाल ही में 14 अक्टूबर को उत्तराखंड का एकमात्र केंद्र विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के तीनों परिसरों में शांतिपूर्वक छात्र संघ चुनाव संपन्न कराए गए थे.
जाने कब होगें चुनाव | Student Union Election in Uttarakhand
छात्र संघ चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले भी स्कूली शिक्षा में भी परीक्षाओं को समय पर आयोजित करने और परिणामों को भी समय पर घोषित करने के लिए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए थे. ताकि उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र को समय से शुरू किया जा सके इसके अलावा अब उच्च शिक्षा में छात्र संघ चुनाव को भी समय पर पूरा किया जाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल समय से हो सके और छात्रों को चुनाव के कारण कोई दिक्कत ना आए.
ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी का अल्टीमेटम.. इनपर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, हो जाएं सावधान..
प्रत्याशियों के लिए तय किए गए नियम | Student Union Election in Uttarakhand
इसके तहत एक प्रदेश एक परीक्षा और एक परिणाम के साथ ही एक चुनाव व एक दीक्षांत किया जाने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग कम कर रहा है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसको लेकर अधिकारियों की बैठक करते हुए चुनाव परिणाम घोषित करने समेत इसकी समय सीमा तय की है. इसमें 5 नवंबर तक छात्र संघ चुनाव करने का लक्ष्य भी तय किया गया है. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के लिए तमाम नियम तय किए गए हैं. जिसके तहत छात्र संघ से जुड़े छात्रों को प्रचार प्रसार समेत नियम कानून में सीमित किया गया है।
ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी का अल्टीमेटम.. इनपर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, हो जाएं सावधान..