धामी कैबिनेट में 36 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर, पढें बिंदूवार..

0
Stamp on 36 important decisions in Dhami cabinet. Hillvani News

Stamp on 36 important decisions in Dhami cabinet. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में आज कुल 36 प्रस्ताव आये, जिसमें से सभी 36 प्रस्तावों पर मोहर लगी। मुख्य सचिव एसएस संधू ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

जानिए कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले:
1- कुमाऊं में ऋषिकेश एम्स का सैटेलाइट सेंटर खोलने के लिए राज्य सरकार केन्द्र को देगी 100 एकड़ जमीन निःशुल्क।
2- उत्तराखंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापन नियमावली के समय सीमा को 6 महीने के लिए बढ़ाया गया।
3- योजना आयोग की नियमावली।
4- सिंचाई विभाग में कार्य संस्था के रूप में कार्य करने की दी गई अनुमति।
5- एक्सरे टेक्निशियन पद भरे जाने के लिए परीक्षा में बदलाव।
6- नैनीताल में एक भूमि के भूमि लैंड को मंजूरी।
7- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को दी जाएंगी सभी जानकारियां।
8- मंत्रिमंडल में भी ई-ऑफिस को किया गया लागू।
9- ऊधमसिंहनगर में किए गए कार्य बहिष्कार पर काटा गया वेतन देने का निर्णय।

यह भी पढ़ेंः सख्ती: परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा UKSSSC, टू-टियर एग्जाम व्यवस्था होगी लागू..

10- सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को मंजूरी।
11- किसी गलती की वजह से सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे इंडस्ट्री को दी जाएगी सब्सिडी।
12- विधानसभा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल स्थगित होने पर कैबिनेट में चर्चा।
13- कौशल विभाग और सेवायोजन के नियमावली को मिली मंजूरी।
14- केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर रही संस्था अब सोनप्रयाग में भी करेगी पुननिर्माण कार्य।
15- किच्छा शुगर मिल के वार्षिक प्रतिवेदन को मिली मंजूरी।
16- उत्तराखंड ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स नीति का अनुमोदन किया गया।
17- कार्मिक विभाग के संसोधन नियमावली को मिली मंजूरी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज भी कोरोना के मामलों में उछाल! जानें अपने जिलों का हाल..

18- 1979 चीनी मिल गदरपुर की भूमि को रखा गया भूमि बैंक में।
19- देहरादून- मसूरी रोपवे के टर्मिनल की ऊँचाई बढ़ाने को भी मिली मंजूरी।
20- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी टावर लगाए जाने की शुल्क में दी गई थोड़ी राहत।
21- विद्युत नियामक आयोग के वार्षिक रिपोर्ट को मिली मंजूरी।
22- केदारनाथ बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्य केक कंटेंजेन्सी रेट को तीन से चार परसेंट किया गया।
23- मेट्रो स्टेशन के पास कमर्शियल समेत अन्य बड़ी बिल्डिंग्स को
बनाए जाने की मिली सहमति।
24- पर्वतीय क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या से निजात को लेकर छोटी-छोटी अंडरग्राउंड टनल बनाकर की जाएगी पार्किंग की व्यवस्था।
25- हरिद्वार में होने वाले जिला पंचायत चुनाव को लेकर, आयोग बनाने पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।
26- उत्तराखंड लैंड स्लाइड मिटिगेशन सेंटर के लिए रूस और रेगुलेशन बनाए जाने पर मंत्रिमंडल की सहमति।
27- अपडेट जारी…..

यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग ने जारी किया 4 दिन का पूर्वानुमान, बरसात ने रोकी चारधाम यात्रा की रफ्तार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X