उत्तराखंड : रातोंरात SSP ने बदल दिए कोतवाल समेत कई थानेदार और चौकी प्रभारी..

0
SSP transferred 66 policemen

SSP changed many police station officers : SSP अजय सिंह ने रविवार रात को शहर कोतवाल समेत कई थानेदार व चौकी प्रभारी बदल दिए हैं। शहर कोतवाल राजेश साह को विकासनगर कोतवाल बनाया गया है। शहर कोतवाली की जिम्मेदारी एक बार फिर कैलाश चंद भट्ट के हाथ आई है।
भट्ट पिछले साल ही चमोली से देहरादून आए थे। वह फिलहाल एसएसपी के वाचक की भूमिका में एसएसपी कार्यालय में तैनात थे। इससे पहले भी वह शहर कोतवाली संभाल चुके हैं। यह तबादले आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़े जा रहे हैं।

ये भी पढिए : उपभोक्ताओं को बिजली संकट से न जूझना पड़े, इसके लिए ऊर्जा निगम की ओर से कि गई खास तैयारी..

SSI कैंट संदीप कुमार को रानी पोखरी थाने का चार्ज दिया गया | SSP changed many police station officers

पिछले दिनों जारी हुई ट्रांसफर सूची में इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी को पटेलनगर कोतवाली से विकासनगर ट्रांसफर किया गया था। अब उन्हे एसएसपी कार्यालय में तैनाती दी गई है। SSI कैंट संदीप कुमार को रानी पोखरी थाने का चार्ज दिया गया है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट को राजपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर गिरीश नेगी को एसओ प्रेमनगर बनाया गया है।
गिरीश के स्थान पर अब मुकेश त्यागी सहसपुर थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। मसूरी कोतवाली का प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी बनाया गया है। मसूरी कोतवाल रहे मनोज सवाल अब एसएसपी कार्यालय में तैनात रहेंगे।

मिथुन कुमार मालदेवता बने चौकी इंचार्ज | SSP changed many police station officers

एसओ क्लेमेंट टाउन शिशुपाल राणा अब चकराता का चार्ज संभालेंगे। एसओ क्लेमेंट टाउन की जिम्मेदारी अब दीपक धारीवाल देखेंगे। धारीवाल एसओजी ग्रामीण के सदस्य थे। मालदेवता चौक इंचार्ज राजीव धारीवाल को विधौली चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
विधौली चौक इंचार्ज मिथुन कुमार मालदेवता चौकी इंचार्ज बने हैं। कविंद्र राणा को प्रेमनगर थाने से हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके साथी शहर में कई चौकी के इंचार्ज बदले गए हैं।

ये भी पढिए : श्रीनगर : बेस चिकित्सालय पहुंच रहें मम्प्स के मरीज, बच्चों सहित बड़े लोगों में भी देखी जा रही बीमारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X