खेल मंत्री रेखा आर्य बदलाव फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में हुई शामिल..
Sports Minister Inaugurated The Cricket Match organized by Baldlav Foundation : बदलाव फाउंडेशन द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित किए जाएंगे. जो की देहरादून के अलग-अलग मैदाने में खेले जाएंगे. यह क्रिकेट मैच प्रतियोगिता बुधवार यानी 18 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगी.
ये भी पढिए : Pauri : सावधान अब बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया वाहन तो होगी कार्यवाई, परिवहन विभाग पौड़ी एक्शन मोड़ में..
युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक | Sports Minister Inaugurated The Cricket Match organized by Baldlav Foundation
वही खेल मंत्री रेखा आर्य ने बदलाव फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत की. इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा युवाओं को नशे से दूर करने की और युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है. काफी सहारनिया है. उन्होंने कहा कि अगर जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो नशे से दूरी बनानी होगी.नशा एक ऐसी चीज है जो हमारे सपनो को तो खत्म करती ही है साथ ही साथ हमे अंदर से खोखला भी बनाती है।
वही खेल मंत्री ने कहा कि आज का युवा अपने मकसद और अपने सपनों से सिर्फ इसलिए भटक रहा है क्योंकि वह नशे की तरफ जा रहा है. आज हमें युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने की जरूरत है ,ऐसे में बदलाव फाउंडेशन द्वारा युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है. कहा कि यह जानकर भी बेहद खुशी हुई कि इस मैच में सभी 30 वर्ष से अधिक आयु के लोग प्रतिभाग कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ्य होता है और हम निरोगी भी बनते हैं.
ये भी पढिए : उत्तराखंड में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12वीं तक बदला परीक्षा पैटर्न, जानिए कैसे होंगी अब छात्रो की परीक्षाएं..