सोनिका बनी देहरादून की नई DM , दलीप सिंह कुंवर बने जिले के नए कप्तान

Sonika became the new DM and Dalip Singh Kunwar became the new captain of the district. Hillvani News
उत्तराखंड शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी के बदले जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया। शनिवार को देहरादून जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी बदले गए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर जमकर बरसेंगे मेघ..
देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की जगह अब अपर सचिव सोनिका ने ली है। उन्हें दून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। देहरादून जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। दिलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंह नगर, पौड़ी, बागेश्वर के पुलिस कप्तान रह चुके हैं। वहीं डीएम सोनिका टिहरी की जिलाधिकारी रह चकुी हैं। अभी वह स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 10 स्टेट हाईवे सहित 203 सड़कें बंद, पहाड़ का जनजीवन हुआ प्रभावित