उत्तराखंड का लाल जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए शहीद, परिवार में मचा कोहराम..

0
Son of Uttarakhand martyred in Jammu and Kashmir. hillvani

उत्तराखंड के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पुंडोली गांव के निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह दुश्मनों से लोहा लेते हुए सीमा पर शहीद हो गए हैं। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के पांडोली गांव के निवासी प्रवीन सिंह बीते दिन जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। जिसके बाद परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है।

सीएम धामी व त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्वीट करके दी जानकारी
सीएम धामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पांडोली गांव के निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन! आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान प्रवीन सिंह की शहादत पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी उन्होंने जवान की शहादत पर कहा कि जवान प्रवीन के सर्वोच्च बलिदान ने सैन्यधाम उत्तराखंड की माटी को गौरवान्वित किया है। ये कृतज्ञ राष्ट्र आपका सदैव ऋणी रहेगा।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X