Rudraprayag: केदारनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी, दर्शन को उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

0
Snowfall started in Kedarnath Dham

उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में मंगलवार 10 अक्टूबर को सुबह बादल छाए रहे तो वहीं दोपहर से बारिश शुरू हो गई थी इसके बाद धाम के ऊपरी चोटियों पर बर्फबारी हुई (Snowfall started in Kedarnath Dham) जिसके कारण मौसम पहले से ज्यादा सर्द हो गया है। लेकिन बावजूद बड़ी ठंडक के तीर्थ यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है बल्कि बरसात के बाद यात्रा में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई।

प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था
केदारनाथ धाम मंदिर की समिति और प्रशासन ने यात्रियों के लिए अलाव, शेल्टर, गर्म पानी आदि की व्यवस्था की है इस बात की जानकारी देते हुए बद्रीनाथ–केदारनाथ धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अजय ने बताया कि हर रोज 18 से 20 हजार यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं सोमवार तक यह संख्या केवल 169913 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे।

अक्टूबर अंत तक शुरू होगी बर्फबारी
उत्तराखंड के मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में अक्टूबर महीने के अंतिम हफ्ते में पहाड़ों में बर्फबारी शुरू होने की सूचना दी है और साथ यह भी जानकारी दी है कि राज्य में अक्टूबर के अंत तक ठंड बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 13 अक्टूबर को मौसम का मिजाज शुष्क रहने तो वहीं 14 अक्टूबर को राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

बद्रीनाथ के साथ इन जगहों पर हुई बर्फबारी
मंगलवार को उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में मौसम ने करवट बदली। केदारनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड, नीलकंठ और नर नारायण पर्वत पर साल का पहला हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है। आपको बता दें कि केदार घाटी में पहले से ही तापमान काफी नीचे चल रहा था तो वहीं अब बारिश होने के बाद मौसम में और ज्यादा ठंड देखी जा रही है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X