बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी, बर्फबारी के बीच श्रद्धालु कर रहे धामों में दर्शन..

0
Snowfall in Badrinath and Kedarnath Dhams

Snowfall in Badrinath and Kedarnath Dhams : उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली, वहीं बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी के बीच ही श्रद्धालु धामों में दर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार शाम को बदरीनाथ धाम में अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश और हल्की बर्फबारी शुरू हुई थी, जो आज भी जारी है। धाम में पारा गिरकर 1 डिग्री पहुंच गया। इसके चलते धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस कड़ाके की ठंड में श्रद्धालु दर्शन कर रहे है।

ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार | Snowfall in Badrinath and Kedarnath Dhams

बता दे केदारनाथ धाम में आज भी सुबह से बर्फबारी जारी है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिवाली पर प्रदेशभर में ठंड सता सकती है। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

ये भी पढिए : बाबा केदार के रक्षक भैरव नाथ के कपाट शनिवार को विधि विधान से होंगे बंद, शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा केदारनाथ मंदिर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X