देवरिया ताल मेले में श्रीकृष्ण की झाकियां रही मुख्य आकर्षण का केन्द्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम..

0
Shri Krishna's tableau was the main attraction. Hillvani News

Shri Krishna's tableau was the main attraction. Hillvani News

ऊखीमठः देवरिया ताल विकास महोत्सव समिति के तत्वावधान में पर्यटक स्थल देवरिया ताल में आयोजित मेले में भगवान श्रीकृष्ण की झाकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। जबकि उप समिति सारी, ऊखीमठ व मनसूना सहित विभिन्न महिला मंगल दलों, विभिन्न शैक्षणिक संस्था, संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नौनिहालों को देवरिया सरोवर सम्मान से नवाजा गया तथा भगवान श्रीकृष्ण की झाडियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मेले में केदार विधायक श्रीमती शैलारानी के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत करने पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने कहा कि देवरिया ताल का नाम आज विश्व मानचित्र पर अंकित है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि देवरिया ताल मेला हमारी पौराणिक धरोहर है इसलिए इस मेले को भव्य रूप देने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भूकंप के झटके किए गए महसूस..

डॉ. हेमा पुष्वाण ने कहा कि मेलों के आयोजन से ग्रामीणों में प्यार, प्रेम व सौहार्द बना रहता है। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि भविष्य में देवरिया ताल के चहुमुखी विकास के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। मेला अध्यक्ष / पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मेला अधिकारी / उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि देवरिया ताल में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। रेज अधिकारी पंकज ध्यानी ने कहा कि देवरिया ताल के प्राकृतिक सौन्दर्य को यथावत रखने के लिए विभाग द्वारा विशेष पहल की जा रही है। मेले में उप समिति सारी, ऊखीमठ व मनसूना की झाकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही जबकि उप समिति सारी, ऊखीमठ व मनसूना के तत्वावधान में प्रस्तुत लोक गीत व लोक नृत्य में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को आयोजक मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया। मेले में लोक गायक सौरभ मैठाणी व हेमन्त बुटोला व टीम तथा जागर गायिका रामेश्वरी भटट् सहित विभिन्न टीमों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर तुफ्त उठाया।

यह भी पढ़ेंः पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना संक्रमित, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने भी खुद को किया क्वारंटाइन..

मेले में महिला मंगल दल सारी, आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल, गीता रावत, रंजना अवस्थी, बलवीर राणा, भूपेन्द्र राणा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा हाई स्कूल व इन्टर बोर्ड परीक्षाओं में ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ढाई दर्जन व्यक्तियों व नौनिहालों को देवरिया सरोवर सम्मान से नवाजा गया। मेले में मुकेश नेगी, प्रेम सिंह रावत व शूरवीर सिंह राणा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। मेले का संचालन सचिव चन्द्रमोहन उखियाल, पूर्व प्रकाश रावत व जगदीश लाल ने सयुक्त रूप से किया। इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी रमाकांत बेजवाल, उमा बेजवाल, प्रकाश पुरोहित, वेद जमलोकी, मदन भटट्, कुवर सिंह नेगी, मनोज नेगी, बबलू जंगली, सदानन्द भटट्, हरिहर रावत, गजपाल रावत, गजपाल भटट्, प्रधान मनोरमा देवी, सन्दीप पुष्वाण, अरविन्द रावत, विजयपाल नेगी, हर्षवर्धन सेमवाल, महावीर नेगी, कुवर सिंह बजवाल, पिंकी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, हरिहर रावत, महेन्द्र राणा, प्रेमलता पन्त, जसवीर सिंह नेगी, फगण सिंह पंवार, बिक्रम सिंह नेगी, थानाध्यक्ष राजीव चौहान, नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी, सन्दीप बेजवाल सहित मेला समिति तीनों उप समितियों के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार। STF ने कहा नकलची करें सरेंडर, हाकम पर ED कसेगा शिकंजा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X