GEHU में होगा “हिमप्रवाह” शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन.. आप भी बनाते हैं शॉर्ट फिल्म, तो जल्द करें आवेदन..

0

देहरादून। Mansha Kukreti: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया और मास कम्युनिकेशन विभाग, एनिमेशन और गेमिंग विभाग द्वारा “हिमप्रवाह” नामक एक शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता देशभर के सभी फिल्म- शॉर्ट फिल्म निर्माताओं के लिए खुली है, जो अपनी रचनात्मक और फिल्म निर्माण की कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपके समूह में अधिकतर आठ सदस्य शामिल हो सकते है। वहीं प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एक हजार रूपये पंजीकरण शुल्क प्रति समूह रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः नौ आछरी बहनों में एक थी भराड़ी! भराड़ीसैंण कहने भर को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी, लेकिन महत्व और आकर्षण बहुत अधिक..

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया और मास कम्युनिकेशन विभाग, एनिमेशन और गेमिंग विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 20 और 21 सितंबर 2024 को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में एक लाख रूपये का प्राइज़ पूल है। वहीं प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि 05 सितंबर 2024 रखी गई है। “हिमप्रवाह” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फिल्म निर्माण करने वालों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने विचारों को फिक्शन, नॉन-फिक्शन और एनिमेशन फिल्म के माध्यम से व्यक्त कर सकें। “हिमप्रवाह” प्रतियोगिता में जीतने वाला निर्माता न केवल इनाम के लिए प्रतिस्पर्धा करेगा, बल्कि अपनी रचनात्मकता को एक नई दिशा भी देगा।

यह भी पढ़ेंः 8 कंपनियों को बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार, लिस्ट में इनके नाम हैं शामिल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X