Yellow Alert: उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, हीट वेव से तपेंगें मैदान तो पहाड़ों में ओलावृष्टि की चेतावनी।

0
Hillvani-scorching-heat-Uttarakhand

Hillvani-scorching-heat-Uttarakhand

उत्तराखंडः जून के महीने की शुरुआत प्रदेश में भीषण और झुलसाने वाली गर्मी के साथ हुई। उत्तराखंड में जून महीने की शुरुआत में ही पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बढ़ने लगी है। हालांकि मई में भी गर्मी रही लेकिन बारिश ने लोगों को वक्त वक्त पर गर्मी से राहत भी पहुंचाई। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर अंधड़ चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में गर्म हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। चारों धामों में भी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है।

यह भी पढ़ेंः झंकझोर के रख देती है गढवाली फिल्म ‘पलायन’ य विपदा की कहानी। आप भी जरूर देखें..

फिलहाल गर्मी से किसी तरह की कोई राहत नहीं
कुमाऊं के लिए राहत की खबर है। तीन-चार दिन में कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल गर्मी से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस समय नमी नहीं होने और ड्राई हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पाकिस्तान से शुष्क हवाएं उत्तर भारत की तरफ बढ़ी हैं, इसका असर तापमान पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे सप्ताह इसी तरह गर्मी का प्रकोप रहेगा। बीच-बीच में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इधर लगातार दूसरे दिन गर्म मौसम के कारण हो रही उमस ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। लोग चेहरा ढककर बाहर निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः शहीद प्रवीण का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, उमड़ा जनसैलाब। लोगों ने नम आखों से दी अंतिम विदाई… देखें वीडियों

रविवार और सोमवार को पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना
उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। पारे के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचने से मैदानी इलाकों में जनजीवन प्रभावित है। दोपहर में लू के थपेड़े परीक्षा ले रहे हैं। फिलहाल अगले कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार, आगामी सात जून तक प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहेगा। प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बीते गुरुवार को अधिकतम तापमान ने 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। शुक्रवार को पारे में मामूली गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। वहीं, लू चलने के कारण दुश्वारियां और बढ़ गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में रविवार और सोमवार को पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, मंगलवार और बुधवार को मैदानी इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इस दौरान अगले पांच दिन मैदानों में लू का प्रभाव जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, देर रात चला सर्च ऑपरेशन। शव किए बरामद..

देहरादून में कई दिनों से 40 के ऊपर है पारा
वहीं राजधानी दून में लगातार कई दिनों से पारे के 40 के ऊपर जाने से जहां लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रखा है, वहीं बिजली कटौती ने तो लोगों का दम ही निकालकर रख दिया है। बिजली कटौती से कई क्षेत्रों में लोगों को पीने के पानी के लिए भी लाले पड़ रहे हैं। शहर के कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारु न होने से लोग परेशान हैं। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में अक्सर बिजली और पानी की दिक्कत बनी रहती है। राजधानी के आसपास के कई क्षेत्रों में पिछले दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। कई क्षेत्रों में पिछले दो महीने से अक्सर पानी का संकट हो रहा है। कभी लाइन खराब होने तो कभी ट्यूबवेल में खराबी से पर्याप्त पानी नहीं आ पाता है। लोग निजी टैंकर से पानी मंगाने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रद्द की ये भर्ती परीक्षा, दोबारा होगी आयोजित। प्रश्न पत्र में थे कई सवाल गलत..

हल्द्वानी में भी 40 डिग्री पहुंचा तापमान
हल्द्वानी में सूरज की तपिश से जून के पहले सप्ताह में ही तापमान रिकॉर्ड 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इससे पहले 22 जून 2018 को तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। गर्मी से झुलस रहे लोगों को अभी कुछ दिन और राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार सात जून तक तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। बढ़ते तापमान को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस जबकि मुक्तेश्वर का 29 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, सेलरी में होगा इजाफा। जुलाई से चार फीसदी बढ़ेगा डीए!

शुक्रवार को प्रमुख शहरों का तापमान
नगर———अधिकतम———न्यूनतम
देहरादून——–40.4———21.0
पंतनगर——–40.0———20.8
हरिद्वार——-40.6———21.3
मुक्तेश्वर——29.0———16.0
नई टिहरी—–29.6———18.0
मसूरी———29.5———18.2
नैनीताल——29.6———–17.0
(तापमान डिग्री सेल्सियस में है)

यह भी पढ़ेंः ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोशिएशन की बैठक हुई आहूत, पंचायती राज मंत्री से भी मुलाकात कर अपनी मांगों पर की चर्चा.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X