धामी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें …

0
Dhami cabinet meeting today. Hillvani News

Dhami cabinet meeting today. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता चल रही कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास को कैबिनेट ने श्रद्धांजलि दी। वहीं इस कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्ताव आएं, जिन पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।
देखें एक नजर में अहम बिंदु
1-सभी विभागों को दिए गए निर्देश। विभागों की जमीन पर अवैध कब्जों को रोकने को लेकर दिए निर्देश। हर महीने विभाग करेंगे अपनी जमीन की मॉनिटरिंग।
2- सिलिका सेंट की रॉयल्टी को किया गया कम अन्य राज्यों के बराबर की गई कीमत।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: समूह-ग की इन 3 भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे ये 184 अभ्यर्थी, जानें वजह..

3- बाजपुर शुगर मिल को आधुनिकीकरण बनाने को मंजूरी।
4- कोषागार की नियमावली में किया गया संशोधन।
5- पशुपालन विभाग में वैटनरी डॉक्टरों को एनईपी देने को मंजूरी।
6- पिरूल इक्कट्ठा करने पर बढ़ाई गयी राशि।
7-ऋषिकेश में चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन के तहत बढ़ाए गए 11 पद, साल भर काम करेंगे कर्मचारी। चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन का नाम चार धाम यात्रा प्रबन्धन नियंत्रण संगठन भी किया गया।
8- पशुलान विभाग के तहत चारा की कमी को देखते हुए नई नियमावली बनाई गई।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत पीआरओ और गनर पर मुकदमा दर्ज

9- उत्तराखंड चारा नीति बनाई गयी। 66 करोड़ का प्रावाधन नीति के तहत किया गया. 5 साल के लिए बनाई गयी नीति।
10- मुख्यमंत्री पुशुधन मिशन योजना के तहत पशुओं के खरीदनी पर सब्सिडी मिलेगी। घोड़े खच्चरों को लेने पर भी मिलेगी सब्सिडी
11-नियोजन विभाग के तहत सेतु आयोग का किया गया गठन, मुख्यमंत्री होंगे सेतु आयोग के अध्यक्ष।
12- कौशल विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विदेशों में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग
13- मानव वन्य जीव निवारण प्रकोष्ठ का किया जाएगा गठन, मानव और जगली जानवरों के बीच संघर्ष को देखते हुए लिया गया निर्णय।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बैंककर्मी ने उड़ाई कस्टमर की 40 लाख की रकम, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

2/5 - (4 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X