खबर अपडेटः लापता बच्चे के शव को SDRF ने किया बरामद। गदेरे में डूब गए थे 4 बच्चे। देखें वीडियों..

SDRF recovered the body of the missing child. Hillvani News
बागेश्वर: बीते दिन बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जहां गदेरे में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। बीते शाम तक तीन शव को बरामद कर लिया गया था, जबकि चौथे की खोजबीन जारी थी। लापता बच्चे का शव भी आज सुबह बरामद कर लिया गया है। मृतकों में दो चचेरे भाई थे वहीं हादसे में जान गंवाने वाले तीन किशोर घर के इकलौते चिराग थे। इस घटना से परिवार सहित गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः विधानसभा बजट सत्र आज से शुरू। इन प्रतिबंध के साथ धारा 144 लागू, जरूर पढ़ लें यह खबर!
आपको बता दें कि बीते दिन यानि सोमवार को एसडीआरएफ की टीम को तहसीलदार कपकोट द्वारा अवगत कराया गया था कि गोगिना के पास गदेरे में नहाने के दौरान 4 किशोरों बह गए हैं। जिसमें से 3 किशोरों के शव स्थानीय लोगों द्वारा बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक किशोर अभी भी लापता है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट कपकोट से एचसी यूटी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची व सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गहन सर्चिंग के उपरांत लापता किशोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
यह भी पढ़ेंः Indian Army Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी, असम राइफल्स में निकली 1484 पदों पर भर्ती। जल्द करें, आवेदन शुरू..
आज मंगलवार को एसडीआरएफ टीम ने सुबह फिर से सर्चिंग किया, गहन सर्चिंग के दौरान उक्त बच्चे का शव गदेरे से बरामद हुआ। उक्त शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त किशोर हल्द्वानी और एक किशोर बिंदुखत्ता से गांव अपने रिश्तेदारों के घर आए हुए थे। सोमवार की सुबह वह अपने घर से नाश्ता कर गोगीना के पास बर्थी गधेरे में नहाने के लिए चले गए। पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण उक्त चारों किशोर पानी के तेज बहाव के साथ बह गए थे।
यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः डाकघर के खाताधारक 3 बार से अधिक ट्रांजेक्शन न करें, ऐसा करने पर लगेगा चार्ज। पढ़ें ये नए अपडेट..
गोगिना निवासी अभिषेक पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय पुत्र नारायण सिंह रौतेला और पंकज पुत्र दुर्गा सिंह टाकुली तीनों हल्द्वानी से पढ़ाई करते थे। इन दिनों वह गर्मी की छुट्टियां बिताने गांव आए थे। जबकि गांव का ही एक अन्य किशोर विक्रम पुत्र नारायण सिंह दानू इनके साथ नहाने के लिए गदेरे में नहाने गया था। इस दौरान गधेरे में बने तालाब में चारों डूब गए। मृतकों में 17 वर्षीय अभिषेक सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला और 18 वर्षीय अजय सिंह पुत्र नारायण सिंह रौतेला चचेरे भाई हैं। त्रिलोक सिंह एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं, जबकि नारायण सिंह रौतेला कोटा राजस्थान में फौज में तैनात हैं।
यह भी पढ़ेंः Weather Update: गर्मी से बेहाल मैदान तो पहाड़ों को मिलेगी राहत। 15 जून से बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट जारी..
मृतकों का विवरण:
- विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह, उम्र 15 वर्ष
- अभिषेक पुत्र त्रिलोक सिंह, उम्र 17 वर्ष
- सुरेंद्र ताकुली पुत्र दुर्गा सिंह, उम्र 16 वर्ष
- अजय रौतेला पुत्र नारायण सिंह, उम्र 18 वर्ष
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ेंगे वन दरोगा भर्ती के उम्मीदवार, पढ़ें पूरी जानकारी..