उत्तराखंड के इन दो जिलों में कल रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी..
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन सब अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह जगह सड़कें बंद हो गई है। आवाजाही सब ठप हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बनकर टूट रही है। प्रदेशभर के कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते जनपद चमोली और चंपावत के समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना भी व्यक्त की गयी है। जिलाधिकारी चमोली और प्रभारी जिलाधिकारी चंपावत ने भारी बारिश के दृष्टिगत कल 10 अगस्त को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया गया है। कहा गया है कि जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास) समस्त आगनवाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर.. मुख्यमंत्री धामी ने ली जानकारी, अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश..