School Closed: इन जिलों में रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद, आदेश हुए जारी..

Schools will be closed tomorrow in these districts of Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी से बहुत बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में शासन अलर्ट मोड में है। तीन जिलों के डीएम ने शनिवार को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार ने आठ जिलों में हाई अलर्ट कर दिया। प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों ने समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इस संबंध में चारों डीएम ने आदेश जारी किया है। डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 07 अक्टूबर को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 08 अक्टूबर को राज्य के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।
जिसके बाद छात्र- छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर को देखते हुए जिलाधिकारियों ने समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 8 अक्टूबर को भी एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। उपयुक्त आदेश में प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/ अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/ कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे और विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



