उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट.. इन जनपदों में रहेंगे स्कूल बंद, पढ़ें आदेश..

0
Uttarakhand-schools-closed-Hillvani-News

Uttarakhand-schools-closed-Hillvani-News

उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक तेज बारिश के कई दौर होने का पूर्वानुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश होगी। जबकि कुमाऊं के जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश होने का रेड अलर्ट है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में गर्जन के साथ तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते उत्तराखंड में जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है।

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे खरीदें उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद, हाउस ऑफ हिमालयाज और Amazon India के बीच हुआ MOU..

यहां रहेगी स्कूलों की छुट्टी
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 6 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 6 जुलाई (शनिवार) को गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले वहीं कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए किये जाएं शीघ्रता से प्रयास-मुख्यमंत्री धामी

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X