उत्तराखंडः इन जिलों में कल स्कूलों की रहेगी छुट्टी, आदेश जारी। पढ़ें…

0
Uttarakhand-schools-closed-Hillvani-News

Uttarakhand-schools-closed-Hillvani-News

एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई यानी बुधवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी और देहरादून के जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। वहीं, हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते पहले ही स्कूल बंद हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारियों ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत 31 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान)और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं आदेशानुसार अनुपालन न करने पर संबंधित विद्यालय या संस्थान के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः क्या भारत में बंद होगा WhatsApp? जानिए क्या हैं वजह?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X