उत्तराखंडः यहां 2 अगस्त तक नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, रहेंगे बंद। डीएम ने जारी किए आदेश..

0
Uttarakhand-school-closed-Hillvani-News

Uttarakhand-school-closed-Hillvani-News

उत्तराखंड में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों पर चौकसी बरती जा रही है। ऐसे में हरिद्वार के डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सरकारी और प्राइवेट के सभी स्कूल बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। डीएम धीरज सिंह ने कहा कि शहर में भीड़ बढ़ने लगी है इसलिए स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और कॉलेज भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही है आम बजट- प्रेमचंद अग्रवाल

बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। शिवभक्त भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन आज से पंचक लगने के कारण कम लोग कांवड़ उठाएंगे। लेकिन पंचक खत्म होने के बाद 28 जुलाई से कांवड़ यात्रा फिर से जोर पकड़ेगी। माना जा रहा है कि पंचक के बाद अधिक भीड़ उमड़ेगी। क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों को पर श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइन लगी होती है। ऐसे में स्कूली बच्चों और कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः भारतवासियों की आकांक्षाओं को साकार करेगा बजट- मुख्यमंत्री धामी

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X