उत्तराखंड के इन जिलों में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे..
उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह से मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, तो वहीं हिमालयी क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी के कारण जहां पर्यटक, होटल कारोबारी और काश्तकार खुश है तो वहीं आम जनता की थोड़ी मुश्किल भी बढ़ी है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर कल के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून, चमोली और ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने कल 24 जनवरी को कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने आदेश दिए है। यानि कल सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी रहेगी।
जिला प्रशासन ने यह फैसला मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए एहतियातन लिया है, ताकि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर कोई खतरा न आए। प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह छुट्टी जिले के सभी बोर्डों से संबद्ध स्कूलों पर लागू होगी। स्कूल बंद रहने के दौरान शिक्षकों और अन्य स्टाफ को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें और मौसम व प्रशासनिक अपडेट पर नजर बनाए रखें। जरूरत पड़ने पर आगे की स्थिति को देखते हुए छुट्टियों को लेकर नए आदेश भी जारी किए जा सकते हैं।
