SBI RSETI ने ग्रामीणों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया, स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी..

0
SBI RSETI made villagers aware of self-employment. Hillvani News

SBI RSETI made villagers aware of self-employment. Hillvani News

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के ब्लॉक ऊखीमठ के दूरस्त गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को संस्थान के निदेशक केएस रावत व संस्थान के संकाय सदस्य वीरेन्द्र बर्त्वाल उखीमठ ब्लॉक के ग्राम सारी, दिलमी में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से गावों में राष्ट्रीय आजिविका मिशन के तहत बनें स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक केएस रावत ने बताया कि ऊखीमठ ब्लॉक में स्वरोजगार की अथा संभावनायें हैं कहा कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में केदारनाथ, ओंकारेश्वर, चोपता, तुंगनाथ, दुग्गलविटा, देवरियाताल आदि मंदिर एवं पर्यटक स्थलों पर लाखों की संख्या में यात्री आते हैं। लेकिन उसका फायदा कुछ लोग उठा पाते हैं। उन्होनें कहा कि महिलाओं को भी स्थानीय स्वरोजगार के जरिये आगे बढ़नें की जरूरत है। जिसके लिए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलायें आरसेटी से अपनी मनपसंद गतिविधि में प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट बैठक में 26 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल..

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जैसे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, रिंगाल प्रोडेक्ट, बैग निर्माण , कस्टम ज्वैल्री,डेयरी, मशरूम उत्पादन, जूट प्रोडक्ट निर्माण कार्य, धुप-अगरबत्ती निर्माण, साफ्ट टावइ मैकिंग, अचार पापड फूड प्रोसेसिंग, उद्यानीकरण, फल, फूलों की खेती, मेडिसन प्लॉन्ट, सब्जी उत्पादन, मौन पालन, सिलाई, ब्यूटीपॉलर आदि में निशुल्कः प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होनें वित्तीय साक्षरता बैकिंग की अत्याधुनिक तरीकों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वरोजगारपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एनआरएलएम ऊखीमठ के बीएमएम मनोज कोठारी आरसेटी संस्थान के संकाय सदस्य वीरेन्द्र बर्त्वाल ने भी स्वरोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षणों तथा उनकी संभावनाओं पर ग्रामीणों को जागरूक किया। शिविर में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सारी मनोरमा देवी, जसबीर सिंह दिलमी में शम्भू प्रसाद नौटियाल, स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष पूनम नौटियाल, लक्ष्मी देवी, प्रीति नौटियालआदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बेरोजगारों को कैसे मिलेगी नौकरी! कोरोना काल में शुरू हुआ पोर्टल ‘होप’ हुआ ठप्प..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X