उत्तराखंडः SBI प्रबंधक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, 6 मई को गार्ड ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आग..

0
SBI bank manager died during treatment. Hillvani News

SBI bank manager died during treatment. Hillvani News

भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मोहम्मद ओवेश ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उनके निधन का समाचार मिलते ही बैंक में शोक छा गया। बता दें कि छह मई की सुबह करीब 10 बजे एसबीआई धारचूला में तैनात सुरक्षा गार्ड दीपक क्षेत्री निवासी भगवानपुर, राजावाला (देहरादून) ने बैंक प्रबंधक मोहम्मद ओवेश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इससे बैंक और बाजार में खलबली मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना ने किसी तरह आग बुझाकर झुलसे प्रबंधक को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद 40 प्रतिशत तक जले प्रबंधक ओवेश को हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी स्थित कृष्णा अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष। गुलदार का 3 युवकों पर हमला, तो जंगली सूअर ने किया महिला पर जानलेवा हमला..

एसबीआई शाखा प्रबंधक की स्थित गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया था। 10 दिन तक जिंदगी के लिए लड़ते रहने के बाद प्रबंधक ओवेश ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। आरोपी गार्ड दीपक क्षेत्री को पुलिस ने उसी दिन हिरासत में लेकर धारा 307/436 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज किया था। प्रबंधक ओवेश बिहार के रहने वाले थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत ने बताया कि बैंक प्रबंधक के परिजनों से मंगलवार को फोन पर उनके निधन की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि परिजनों या बैंक की ओर से लिखित मिलने के बाद आईपीसी की धारा 302 की बढ़ोतरी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान। पहाड़ से लेकर मैदान तक अलर्ट, पारा पहुंचा 34 के पार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X