केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम पहुंची साइना नेहवाल तो पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क..

0
Saina Nehwal and Yusuf Pathan reach Uttarakhand hillvani news

Saina Nehwal and Yusuf Pathan reach Uttarakhand hillvani news

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..

उत्तराखंडः पद्मश्री व ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साइना नेहवाल केदारनाथ में एक घंटे तक मंदिर में रहीं। इस मौके पर बीकेटीसी ने इन्हें प्रसाद भी भेंट किया। आज रविवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ केदारनाथ पहुंची। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत कर समिति की तरफ से उन्हें प्रसाद भेंट किया। साइना ने अपने पिता के साथ आदिगुरू शंकराचार्य समाधि के दर्शन भी किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार किया और फोटो भी खिंचवाई। एक घंटे तक धाम में ठहरने के बाद वह वापस लौट गईं। इस वर्ष यात्राकाल में साइना केदारनाथ मंदिर पहुंचने वाली पहली वीवीआईपी रहीं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे संग नहर में लगाई छलांग, दोनों की मौत..

बद्री विशाल के भी किए साइना नेहवाल ने दर्शन
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भगवान बदरी विशाल के भी दर्शन किए। उन्‍होंने मंदिर और परिसर के साथ तस्‍वीरें इंटरनेट मीडिया के माध्‍यम से शेयर की। बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने आज रविवार को भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। रविवार को अपने पिता के साथ साइना दोपहर बाद बदरीनाथ धाम पहुंची। बदरीनाथ पहुंचने पर सायना नेहवाल और उनके पिता ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किए। दर्शन करने के उपरांत बदरीनाथ पहुंची सायना व उनके पिता को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने उनका स्वागत किया और भगवान बद्री विशाल की तुलसी माला व अंग वस्त्र भेंट किए।

यह भी पढ़ेंः आ गया हेलमेट पहनने से जुड़ा नया नियम, हेलमेट पहनने पर भी कट सकता 2 हजार का चालान। बचना है तो पढ़ लें ये नए नियम..

देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान देवभूमि उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे हैं। यूसुफ पठान आज ढिकाला जोन के खिनानौली क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ दो दिन गुजारेंगे। यूसुफ पठान दो दिन के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला ज़ोन के खिनानौली में अपने 6 दोस्तों के साथ समय गुजारेंगे। यहां वे 2 दिन जंगल और वन्यजीवों का दीदार करेंगे। आज उन्होंने कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों के साथ मुलाकात की। कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। यूसुफ पठान के साथ फोटो खिंचवाकर कर्मचारी भी बेहद खुश नजर आए। बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर पहुंचे हैं। यूसुफ पठान अपनी गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ से लेकर मैदान तक बदलेगा मौसम। भारी बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, एडवाइजरी भी जारी..

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X