Pauri : सावधान अब बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया वाहन तो होगी कार्यवाई, परिवहन विभाग पौड़ी एक्शन मोड़ में..

0
RTO launched Safe Safar Pauri Software.hillvani.com

RTO launched Safe Safar Pauri Software : शादियों का समय आ चुका जिसके चलते अधिकतर सवारी वाहन शदियों में ही रहते हैं. लेकिन अब ऐसा नही होगा जनपद पौड़ी में शादी में जाने वाले वाहनों का पहले से रेजिस्ट्रेशन नहीं होगा तो पौड़ी RTO का एक्शन आपको देखने को मिलेगा. इस बार शादियों का सीजन शुरू होते ही परिवहन विभाग भी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्थ बनाने के लिए पूरे प्रबंध कर रहा हैं. ताकि शुभ कार्य के बीच कोई अप्रिय घटना न हो वही अगर वाहन मालिक शादी की बुकिंग लेता हैं तो साथ ही परिवहन विभाग में भी ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

ये भी पढिए : उत्तराखंड में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12वीं तक बदला परीक्षा पैटर्न, जानिए कैसे होंगी अब छात्रो की परीक्षाएं..

सड़क दुर्घटनाओ पर रोक लगानो के लिए पौड़ी RTO ने उठाया ये कदम | RTO launched Safe Safar Pauri Software

सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पौड़ी RTO ने ये कदम उठाया हैं. जिसके तहत सेफ सफर पौड़ी साफ्टवेयर लांच किया गया हैं. इस सॉफ्टवेयर का काम शादी समारोह की बुकिंग लेने वाले वाहनों का पंजीकरण कर उनकी मोनिटरिंग करना होगा वही वाहन मालिक को पंजीकरण के साथ पोर्टल पर यह घोषणा पत्र भी देना होगा कि वह शराब पीकर और ओवर लोडिंग कर वाहन नही चलाएगा. वही बिना पंजीकरण बुकिंग मारी तो वाहन मालिकों की खेर नहीं वहीं नियमानुसार होगी कार्यवाई बता दे की अब तक पोर्टल पर 35 पंजीकरण हो चुके हैं.

बीते साल लाल डांग से पौड़ी आ रही बरातियों से भरी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी जिसमे 33 बरातियों की मौत हो गयी थी बस 32 सीटर थी लेकिन बस में 50 से अधिक लोग सवार थे वही अक्शर शादियों में बरातियों के साथ वाहन चालक भी नशे में मदमस्त होकर चलता जिसके चलते बड़ी दुर्घटना हो जाती हैं ,दुर्घटनाओ पर रोक लगाने को लेकर ये कदम उठाया जा रहा हैं.

ये भी पढिए : शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए रुद्रनाथ के कपाट | Rudranath doors closed

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X