टिहरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवसों का रोस्टर जारी…

0

आम जन मानस की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में प्रत्येक माह आयोजित होने वाले तहसील दिवसों का रोस्टर हुआ जारी। जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद की तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवसों का रोस्टर जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि तहसील दिवस प्रत्येक प्रत्येक माह के प्रथम अथवा तृतीय मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर निर्देश दिए है कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उक्त तहसील दिवसों में अनिवार्य रूप से स्वयं प्रतिभाग करेंगे।

जानें कहां किस दिन होगा तहसील दिवस

  • दिनांक 16 मई, 2023 को तहसील जाखणीधार (स्थान रा.इ.का. जाखणीधार)
  • , दिनांक 06 जून, 2023 को तहसील प्रतापनगर (स्थान खण्ड विकास कार्यालय),
  • दिनांक 04 जुलाई, 2023 को उप तहसील पावकीदेवी,
  • दिनांक 01 अगस्त, 2023 को तहसील कण्डीसौड़,
  • दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को तहसील बालगंगा (स्थान रा.इ.का. चमियाला),
  • दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 को तहसील धनोल्टी (स्थान ब्लॉक थत्यूड़),
  • दिनांक 07 नवम्बर, 2023 को उप तहसील मदननेगी,
  • दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 को तहसील गजा,
  • दिनांक 02 जनवरी, 2024 को तहसील नैनबाग,
  • दिनांक 06 फरवरी, 2024 को तहसील टिहरी,
  • दिनांक 05 मार्च, 2024 को तहसील नरेन्द्रनगर,
  • दिनांक 02 अपै्रल, 2024 को तहसील घनसाली,
  • दिनांक 07 मई, 2024 को तहसील कीर्तिनगर
  • दिनांक 04 जून, 2024 को तहसील देवप्रयाग में आयोजित किया जायेगा।

 

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X