रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, 12 साल की बच्ची सहित तीन की मौत

0

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देहरादून-हरिद्वार हाईवे से आ रही है। यहां रोडवेज बस ने एक बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दंपति और उनकी 12 साल की भतीजी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वही रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः नक्सली हमले में 3 हेड कांस्टेबल सहित 10 जवान शहीद..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक दंपति अपनी भतीजी के साथ ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ जा रहा थी तभी बीच रास्ते में मोतीचूर के जंगल में फ्लाईओवर पर चढ़ने से पहले ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की वोल्वो बस ने उन्हें रौंद दिया। राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ेंः पंच केदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खुले..

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल ऋषिकेश एम्स पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बाइक सवार शाहबान (32) पुत्र इश्तियाक निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार, उसकी पत्नी आसमा (28) और भतीजी मिस्भा पुत्री शाहजाद के रूप में हुई है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2023: सज गया है बद्रीनाथ का दरबार, कल खुलेंगे कपाट। जानें धाम में शंख न बजाने और दीपक से जुड़ी कथा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X