Rishikesh Karnprayag Rail Project: टनल में हुए हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम..

0
Rishikesh Karnprayag Rail Project. Hillvani News

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में डंपर के नीचे आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत पर यहां स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने बदरीनाथ राजमार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर विधायक को पहुंचना पड़ा। लोगों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं। जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग में जवाडी वाई पास के समीप रेलवे निर्माण में लगी मेघा कम्पनी की टनल नंबर 7B में एक युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगो ने मेघा कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 2 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा रखा है।

बताया जा रहा कि मेघा कम्पनी की टनल 7B के अंदर कार्य कर रहे एक स्थानीय युवक की बड़े डम्पर के पिछले टायर के नीचे आकर मौत हो गई है, मृतक युवक स्थानीय बताया जा रहा है, जिसका नाम सुनील गोस्वामी है, मृतक की डेड बॉडी टनल के अंदर ही है, पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानवीन कर रहा है, वहीं स्थानीय लोगो ने मेघा कम्पनी के अधिकारीयों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। हादसे के बाद हुए हंगामें के बावजूद कम्पनी के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे आक्रोशित लोगों ने काम रुकवाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। वहीं विधायक भरत सिंह चौधरी भी मौके पर मौजूद है ओर कम्पनी के अधिकारीयों को वार्ता के लिए बुलाया जा रहा है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X